Blog

RAIPUR ARTHROSCOPY MEET : 2023

RAIPUR ARTHROSCOPY MEET  : 2023

RAIPUR ARTHROSCOPY MEET  : 2023

विगत 2 जुलाई को रायपुर आर्थोस्कोपिक सोसायटी रायपुर आर्थोपेडिक क्लब एवं हेरिटेज हॉस्पिटल, कचना रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय अस्थि रोग विशेषज्ञों की छत्तीसगढ़ स्तरीय कार्यशाला आयोजन कोर्टयार्ड  बाय मैरियट होटल रायपुर में किया गया । कार्यशाला में घुटने से संबंधित विकारों एवं उसके आधुनिकतम निदान के बारे में बताया गया। देश के विभिन्न शहरों से आएं विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान लिया गया और उसके उपरांत विशिष्ट ऑपरेशनों की आधुनिक शैली का मॉडल पर हैंड ऑन कार्यशाला अयोजित की गई । इस हैंड ऑन कार्यशाला में प्रदेश अस्थि रोग विशेषज्ञों को इन नई विधियों की प्रैक्टिस हड्डी के कृत्रिम मॉडलों से की। कार्यशाला के आयोजक हेरिटेज अस्पताल कचना रायपुर के आर्थ्रोस्कोपिक एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर अंशू शेखर ने बताया कि आधुनिक जीवन शैली के कारण घुटने के लिगामेंट की चोटें एवं उम्र के पहले घुटने के प्रकरण आजकल बहुधा देखने में आ रहे है। घुटना प्रत्यारोपण करने के पहले इनसे होने वाली तकलीफ को दूर करने के लिए अत्याधुनिक बायोलॉजिक्स इंजेक्शन और ओस्टियोटॉमी जैसे आधुनिक ऑपरेशन किए जा सकते हैं, जिनके परिणाम काम उम्र के लोगों में बहुत उत्साह वर्धक देखने को मिले है।


कार्यशाला में डॉ सचिन तपस्वी पुणे,  डॉक्टर लड्डा नागपुर,  डॉक्टर बिरारिस मुंबई, डॉ शीतल गुप्ता भोपाल, डॉक्टर काकटकर नाशिक, डाक्टर वाडे मुंबई, डाक्टर चिराग बैंगलोर, डाक्टर प्रहलाद मदुरै, डाक्टर रमन कोलकाता, ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यशाला प्रदेश के 200 अस्थि रोग विशेषज्ञों द्वारा अटेंड की गई और इससे लाभान्वित हुए।